Friday, March 13, 2015

डिस्कवरिंग विन्सेंट्स ईयर उर्फ़ विन्सेंट का कान

सेल्फ़ पोर्ट्रेट : विन्सेंट वान गॉग

कल दिन भर आपको विन्सेंट वान गॉग के मिथकीय जीवन से प्रभावित संगीत की बानगी दी गयी थी. अभी इस जीनियस से जुड़ी कुछ और चीज़ें बताने को हैं.

सेल्फ़ पोर्ट्रेट : विन्सेंट वान गॉग

विन्सेंट वान गॉग के चेहरे पर पट्टी बंधे उस सेल्फ़-पोर्ट्रेट को कौन भूल सकता है जिसे उन्होंने आर्ल में मानसिक आवेग के एक दौरे में एक युवा प्रेमिका को अपना कान काट कर दे दिया था. उन दिनों पॉल गोगां भी उनके साथ उस अब विख्यात हो चुके मकान में रह रहे थे.

आर्ल में विन्सेंट का बेडरूम

नॉर्थ कैरोलिना के एशविल में ‘विन्सेंट्स ईयर’ के नाम से बाकायदा एक छोटा सा कॉफ़ीहाउस था जहाँ शहर के जानेमाने म्यूजिक बैंड्स को प्रदर्शन करने की जगह मिलती थी. १९९२ में खुला यह कॉफ़ीहाउस कम दाम पर भोजन, बीयर और संगीत उपलब्ध करवाता रहा.

शुरू में यहाँ जैज़ संगीतकार आते थे पर बाद में यह रॉक और अवाँ गार्द संगीतकारों का प्रिय स्थान बनता चला गया. एक छोटे से कानूनी पचड़े के चलते दिसम्बर २००४ में इसे बंद कर देना पड़ा.

माइकेल फ्रैंक्स

लेकिन मैं आपको एक दूसरे ही ‘विन्सेंट्स ईयर’ से परिचित करवाना चाहता हूँ. १९९० में स्मूथ जैज़ संगीतकार और गायक माइकेल फ्रैंक्स ने अपने “ब्लू पैसिफिक” अल्बम के लिए इसी नाम से एक गीत रेकॉर्ड करवाया था. वही आपके लिए पेश है. बोल ध्यान देने योग्य हैं -




How did you ever find her?
She tried so hard to disappear.
Somebody rang the bell and
Handed her Vincent's ear.

And no one understands
All the love inside he tried to give
No one understands
His wife was hard to live

No one understands
In a past which he could not desert
No one understands
How his heart was hurt

Somehow by someone.
People suspect a secret
But what could explain a gift so queer?
Totally unprepared for
The riddle of Vincent's ear.

Time can't erase the image:
Handsomely wrapped for you, my dear.
Imagine her surprise then
Discovering Vincent's ear.

No comments: