Thursday, September 27, 2012

एन्सेल एडम्स के कुछ फोटोग्राफ़


२० फरवरी १९०२ को जन्मे अमरीकी फ़ोटोग्राफ़र और पर्यावरणविद एन्सेल एडम्स को अमेरिकन वैस्ट के उनके ब्लैक एंड व्हाईट फ़ोटोग्राफ़ों ने संसार भर में शोहरत दिलाई.

एडम्स ने फ़ोटोग्राफ़ी में ‘ज़ोन सिस्टम’ को विकसित किया जिसके तहत प्रिंट निकलते वक्त कन्ट्रास्ट को एक खास तरीके से जमाया जाता था ताकि फोटो कई स्पष्टता कई गुना बढ़ जाए. इसके लिए उन्हें बड़े फॉर्मेट वाले कैमरों का इस्तेमाल करना पड़ता था जो भरी भरकम और तामझाम वाले होने के साथ ही फ़ोटोग्राफ़ी को खासा महंगा बना देते थे पर इस मशक्कत के बाद तस्वीरों में जो स्पष्टता आती थी उसी ने उन्हें अद्वितीय बनाया.

अपने साथी फोटोग्राफरों विलार्ड फान डिक और एडवर्ड वेस्टन के साथ मिलकर उन्होंने ग्रुप f/64 का निर्माण भी किया था. २२ अप्रैल १९८४ को उनका देहांत हुआ.

आज उनके कुछ शानदार फ़ोटोग्राफ़ देखिये -








No comments: